देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. राज्य में पिछले ही दिनों स्कूल खोले जाने के बाद शिक्षकों पर कोरोना का कहर देखने को मिला है. पौड़ी जिले में एक साथ 80 सरकारी शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 5 ब्लॉक के 84 स्कूलों को 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. बतादें ये मरीज, पौड़ी, पाबो, कोट और खिर्सू ब्लॉक में मिले हैं.


राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि सभी 13 जिलों के जिलाधिकारियों ने ऑन-ड्यूटी स्कूल शिक्षकों की कोविड जांच का निर्देश दिया है.





ये भी पढ़ें:



देहरादून: त्यौहारी सीजन में ट्रेनों से भीड़ नदारद, कोरोना काल के चलते पहले ही लौट चुके हैं प्रवासी


यूपी: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने ठगे लाखों रुपये, इस तरह लोगों को अपने जाल में फंसाता था