देहरादून. उत्तराखंड में मंगलवार को 874 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलकार राज्य में अबतक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 42,651 हो गयी है. वहीं, इस दौरान 11 और मरीजों की महामारी से मृत्यु हुई है.


देहरादून में तीन सौ से ज्यादा मामले
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 368 ताजा मामले देहरादून जिले में आए हैं जबकि उधमसिंह नगर जिले में 158, नैनीताल में 76 और हरिद्वार में 62 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.


उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस से 11 और मरीजों की जान गई हैं, जिनमें से पांच मरीजों की मौत दून मेडिकल कॉलेज में हुई जबकि तीन ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और एक-एक मरीज ने एम्स ऋषिकेश, उत्तरकाशी जिला अस्पताल और पौडी के श्रीनगर बेस अस्पताल में अंतिम सांस ली.


अबतक 511 मरीजों की मौत


कोरोना वायरस की महामारी से अब तक प्रदेश में 512 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश में अब तक कुल 30,107 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,831 है. प्रदेश से कोविड-19 के 201 मरीज दूसरे स्थानों के लिए पयालन कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें.


सपा का ब्राह्मण कार्ड, 1000 दिन में यूपी के सभी जिलों में बनेगा भगवान परशुराम का मंदिर


ट्रक ड्राइवर को अगवा कर लूट लिया मौरंग लदा ट्रक, पुलिस ने 36 घंटे में बरामद किया, एसएसपी ने बताया पूरा घटनाक्रम