उत्तराखंड में 878 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, 13 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार घातक रूप लेता जा रहा है. रविवार को देहरादून में सबसे ज्यादा 408 संक्रमण के नये मामले सामने आये. वहीं, कोरोना के चलते 13 लोगों की मौत हो गई.
देहरादून. उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस से 878 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिन्हें मिलकार राज्य में इस महमारी की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 40,963 हो गयी है. इसके अलावा इस अवधि में 13 और मरीजों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है.
देहरादून में सबसे ज्यादा 408 नये मामले
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को सबसे अधिक 408 नये मामले देहरादून जिले में सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 176, पौडी गढ़वाल में 55 और टिहरी और नैनीताल में 48-48 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
13 मरीजों की मौत
बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण ने प्रदेश में 13 और मरीजों की जान ले ली. एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में छह-छह मरीजों की मौत हुई जबकि एक अन्य ने दून मेडिकल कालेज में दम तोड़ा. प्रदेश में अब तक कुल 27,828 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 12,455 है.
प्रदेश में कोविड-19 के 189 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.
ये भी पढ़ें.