प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 88 और व्यक्तियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1363 हो गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे प्रयागराज में इस महामारी से मृतकों की संख्या 43 पहुंच गई है.


उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 28 और व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अभी तक कुल 722 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं अभी 598 मरीजों का इलाज चल रहा है.


राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या रोज बना रही है रिकॉर्ड


इससे पहले उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोज नये रिकॉर्ड बना रहा है. शुक्रवार को भी एक दिन में कोरोना के 2712 नए मामले सामने आये. राज्य में अबतक कुल 60,771 कोरोना पॉजिटिव केस हो गये हैं. इनमें 21,711 एक्टिव केस की संख्या है. दूसरी तरफ राज्य में अबतक 37,712 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. बीते 24 घंटे में 50 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. ये अबतक की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 1348 मरीजों की मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें.


खिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था पर कसा तंज, कहा-'अपराधियों ने एनकाउंटर वाली सरकार का कर दिया एनकाउंटर'


Corona in UP: एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड 2667 मामले, 50 मरीजों की मौत