गौतमबुद्ध नगर. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई दे रही है. जिले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों का असर अब दिखने लगा है. सोमवार को बीते 24 घंटे में सिर्फ 89 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, 111 लोगों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली है. इसके अलावा कोरोना के यहां एक शख्स की जान भी ली है. कोरोना से मरने वालों की संख्या यहां 86 पहुंच चुकी है.


24,180 हुई संक्रमितों की संख्या
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24,180 हो गई है. अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. जिले में अभी 829 मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमण से अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है. इन मरीजों को पहले से भी मधुमेह, हाइपरटेंशन सहित अन्य बीमारियां थीं. कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट करीब 96 प्रतिशत है. होम आइसोशन और अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगभग 50-50 प्रतिशत है.


कोविड अस्पतालों में गंभीर मरीज भर्ती
एक महीने पहले तक अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या अधिक थी. कोविड अस्पतालों में ज्यादातर गंभीर मरीज भर्ती हैं, जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. हालांकि यह संख्या दिवाली के बाद से काफी कम हैं. दिवाली के दौरान मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था. सेक्टर-39 स्थित सरकारी कोविड अस्पताल में ही 100 से अधिक मरीज भर्ती थे. वहां अब 70 से भी कम रह गए हैं.


ये भी पढ़ें:



यूपी में बन रहे रहे 30 नए मेडिकल कॉलेज, कोरोना पर WHO ने की तारीफ : योगी आदित्यनाथ


उत्तराखंड में आज से खुलेंगे सभी डिग्री कॉलेज, कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन