उत्तर प्रदेश पुलिस हेडक्वार्टर के तुगलकी फरमान से मचा हड़कंप, पीएसी और सिविल पुलिस के 890 हेड कॉन्स्टेबल होंगे डिमोट
उत्तर प्रदेश पुलिस हेडक्वार्टर ने 890 हेड कॉन्स्टेबल डिमोट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके बाद पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में 890 हेड कॉन्स्टेबल डिमोट करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके साथ ही हेड कांस्टेबल को वापस कॉन्स्टेबल, 6 सब इंस्पेक्टर को हेड कांस्टेबल बनाया जाएगा.
वहीं 22 कॉन्स्टेबल वापस पीएसी भेजे जाएंगे. पुलिस हेडक्वार्टर के इस तुगलकी फरमान से उत्तर प्रदेश पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. इस फैसले के बाद 29 साल की नौकरी के बाद कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनने वाले फिर से कॉन्स्टेबल बनने को मजबूर होंगे.
दरअसल सालों की नौकरी के बाद पीएसी से सिविल पुलिस में कैडर ट्रांसफर का पुलिस अफसरों को होश आया है. Adg स्थापना ने 918 पुलिसकर्मियों के डिमोट कर पीएसी में वापसी का आदेश जारी किया है. पुलिस स्थापना विभाग के इस तुगलकी फरमान से 890 हेड कांस्टेबल कॉन्स्टेबल बने 6 सब इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल बनाए गए और 22 कॉन्स्टेबल वापस पीएसी भेजे गए हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सिविल पुलिस और पीएसी का अलग कैडर है. हर कैडर के लिए प्रमोशन की अलग नियमावली है. सालों पहले पीएसी से सिविल पुलिस में आए कांस्टेबल को हेड कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर बनाए गए थे.
वहीं अब नियुक्ति के मूल कैडर पीएसी में प्रमोशन नहीं होने के कारण वापसी के बाद सभी पुलिसकर्मी डिमोट किए गए हैं. प्रमोशन के सालों बाद डिमोशन और पीएसी में वापसी से पुलिसकर्मियों में भारी नाराजगी है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने बरामद किया हाई क्वालिटी "अम्फीटामाइन" ड्रग, एक अफ्रीकन मूल का नागरिक गिरफ्तार
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 23 हजार 446 नए केस, 448 और मरीजों की हुई मौत