हमीरपुर: कोरोना काल से स्कूल-कॉलेज सभी बंद हैं. ऐसे में छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि, कुछ छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर फोन का गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं. यूपी के हमीरपुर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां नवोदय विद्यालय में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने मौत को गले लगा लिया. वजह सिर्फ इतनी थी कि छात्र मोबाइल गेम में हार गया था. इस हार से वो इतना आहत हुआ कि छात्र ने फांसी का फंदा डालकर अपनी जान दे दी.
राठ थाने के इटैलिया बाजा गांव 14 वर्षीय छात्र यशेंद्र राजपूत के पिता ने उसे पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन दिलाया था. यशेंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय, महोबा में 8वीं का छात्र था. लॉकडाउन में विद्यालय बंद होने पर वह घर आ गया था. उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. यशेंद्र के पिता धनीराम राजपूत किसान हैं. बताया जा रहा है कि यशेंद्र के पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे. शाम को जब ने घर लौटे तो उनका बेटा आंगन में लगे जाल पर रस्सी डालकर फांसी के फंदे में झूला पड़ा मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: