Bageshwar Student Found Corana Positive: उत्तराखंड (Uttarakhand) के बागेश्वर (Bageshwar) जिले में राज्य सरकार के आदेश पर 21 सितंबर से जिले के प्राइमरी स्कूल (Primary School) खुलवाने के आदेश जारी हुए थे. आदेश जारी होने के बाद जिले के 3 ब्लॉकों और तहसीलों के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को खोला गया है. डेढ़ साल बाद स्कूल खुले लेकिन जांच में पहले दिन ही दिन कक्षा 8 का एक छात्र कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाया गया. जिला मुख्यालय के पास बिलौना वार्ड में सरकारी राजकीय हाईस्कूल बिलौना के इस छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी (Chief Education Officer) ने स्कूल तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. साथ ही पॉजिटिव छात्र के संपर्क में आए सभी छात्रों और स्कूल स्टाफ की कोविड जांच कराने के निर्देश दिए हैं. संक्रमित मिले छात्र को होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रखा गया है.
तीन दिन स्कूल बंद करने आदेश जारी
वहीं, मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को अगले तीन दिन बंद करने और स्कूल भवन को अच्छी तरह से सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही संक्रमित छात्र के संपर्क में आए अन्य छात्रों की भी कोरोना जांच कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कोरोना पॉजिटिव पाए गए छात्र के संपर्क में आए अन्य छात्रों को भी कोरोना जांच की सलाह दी गई है.
कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने के दिए निर्देश
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने छात्र के पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूल कैंपस को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने बताया कि स्कूल खुलने के साथ ही कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन भी किया गया था. उन्होंने जिले के सभी प्रधानाचार्यों को स्कूलों में कोविड गाइडलाइन्स का सत प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए है.
ये भी पढ़ें: