गाजियाबाद: चोरी छिपे बेची जा रही थी शराब, पुलिस की छापेमारी में 9 गिरफ्तार...3 लाख की नगदी बरामद
गाजियाबाद में लॉक डाउन के बीच चोरी छिपे शराब की कालाबाजारी की जा रही थी। इस बीच पुलिस ने छापा मारकर 4,289 पेटी बियर और 478 पेटी शराब जब्त कर ली गयी
गाजियाबाद, एबीपी गंगा। देशभर में लॉक डाउन के चलते शराब की बिक्री बंद कर दी गई थी। लिहाजा तमाम ठेके बंद थे लेकिन गाजियाबाद में शराब के गोदाम में कालाबाजारी करके शराब बेची जा रही थी। इस सूचना पर देर रात सिहानी गेट थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक कार में शराब की पेटी मिली जिसकी तहकीकात करने के बाद थाना सिहानी गेट क्षेत्र के ही मेरठ रोड पर स्थित शराब के गोदाम से बिक्री की बात सामने आई। संचालक सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध तरीके से रात में महंगे दामों पर शराब की बिक्री कर रहा था, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने शराब के ठेके पर छापा मारकर तीन लाख रुपए बिक्री के भी बरामद किये हैं।
पकड़ी गई शराब के मामले में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। रात में पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मारा था। जहां से भारी मात्रा में शराब मिली थी। गोदाम के मालिक और मैनेजर समेत 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। वही गोदाम में मिली 4,289 पेटी बियर और 478 पेटी शराब जब्त कर ली गयी।
इससे पहले देश में लॉक डाउन जारी है। वहीं सरकार ने शनिवार से दुकानें खोले जाने की इजाजत दी है। लेकिन शर्तों के साथ। हॉट स्पॉट वाले इलाकों में दुकानें नहीं खुलेंगी। यहीं नहीं संशोधित दिशा-निर्देश जारी करते हुये केंद्र सरकार ने यह भी साफ किया कि राज्य सरकारें और जिला प्रशासन तय करेगा कि दुकानें खोली जाएंगी या नहीं। सरकार ने ये भी साफ किया था कि शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी।