मैनपुरी, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में पहले से ही कोरोना काबू में नहीं आ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अब प्रदेश के एक गांव में अब डेंगू ने पैर पसार लिए हैं. यहां बीते में एक पखवाड़े के दौरान डेंगू ने 9 लोगों की जान ले ली है.
मामला, यूपी के मैनपुरी जिले में 10 किलोमीटर दूरी पर बसे गांव करीमगंज का है. यहां डेंगू ने पूरी तरह पैर पसार लिए हैं. गांव में 200 से अधिक लोग डेंगू बुखार से पीड़ित हैं. हालांकि प्रशासन ने अपनी ताकत झोंक दी है. जिसके मद्देनजर लगातार लोगों की टेस्टिंग की जा रही है. विभाग की ओर से लगातार फॉगिंग भी की जा रही है.
प्रशासनिक अमला पहुंचा
डेंगू के प्रकोप को देखते हुए जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित पूरा अमला इस गांव में पहुंचा. उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को सुना. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों का काफी हद तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर आक्रोश भी दिखा. वहीं, मौके को भांपते हुए जिलाधिकारी मैनपुरी ने आश्वासन दिया और समस्या का निदान करने की बात कही.
प्राइवेट जांच पर उठाए सवाल
करीमगंज मे 15 दिन से लोग डेंगू के बुखार से पीड़ित हैं. हालांकि समय-समय पर कई बार स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की. जिसके चलते मलेरिया डेंगू और कोरोना के भी मरीज यहां पर मिले. लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं. जिसका ताजा उदाहरण लगातार एक सप्ताह से देखने को मिला है. जहां पर ग्रामीणों को इलाज के लिए प्राइवेट पैथोलॉजी का सहारा लेना पड़ रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का मानना है प्राइवेट लैब्स ने सही से जांच नहीं की हैं.
स्कूल बना अस्पताल
करीमगंज के प्राथमिक विद्यालय को फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने अस्थाई कैंप में परिवर्तित कर दिया है. कई डाक्टरों की टीमें लगी हुई हैं. पूरे गांव में फॉगिंग की व्यवस्था की जा रही है. साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उधर, विभाग का कहना है कि जल्द ही इस बीमारी पर काबू कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः
जातिगत सर्वे का मामलाः संजय सिंह पर राजद्रोह का भी मामला दर्ज, पेश होने के नोटिस जारी
हरदोईः लव जिहाद का मामला आया सामने, नाम बदलकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, दो साल तक करता रहा रेप