Dengue Updates: यूपी में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. नोएडा में सोमवार को डेंगू के नौ मरीजों का पता चला है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने इस बारे में अधिक जानकारी दी है.


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान डेंगू का पता लगाने के लिए जांच की गई और फिर एलाइजा रिपोर्ट में सोमवार को नौ नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि डेंगू के 28 मरीजों का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. सीएमओ ने बताया कि जनपद में अब तक 580 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गंभीर है और इसकी रोकथाम तथा मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. 


स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कही ये बात 


उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य विभाग संभालने वाले मंत्री जय प्रताप सिंह का कहना है कि उपयुक्त कार्यवाही की जा रही है. सबसे ज्यादा डेंगू के मामले फिरोजाबाद, लखनऊ, झांसी, गाजियाबाद और प्रयागराज में मिल रहे हैं. आलम ये है कि साल 2016 के बाद साल 2021 में अब तक डेंगू के सबसे ज्यादा मामले निकल कर सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार डेंगू की रोकथाम के लिए टेस्ट ट्रैक और उपयुक्त इलाज के मॉडल पर काम करने के दावे कर रही है. जगह-जगह साफ सफाई स्वच्छता और एंटी लारवा स्प्रे के छिड़काव की बात कही जा रही है. लेकिन डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें :-


Priyanka Gandhi Fever: प्रियंका गांधी को तेज बुखार, मुरादाबाद के सम्मेलन में नहीं होंगी शामिल


UP Weather Report Today: यूपी में चलेगी सर्द हवाएं, पारा गिरने का सिलसिला जारी, प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता