(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Panchayat Elections: राजस्व टीम की बैठक में भिड़े दो पक्ष, 185 आरोपियों पर केस दर्ज, 9 गिरफ्तार
बहराइच में मतदाता सूची में संशोधन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने 185 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
बहराइच. मतदाता सूची में खामियों को लेकर जांच के लिए पहुंची राजस्व टीम के सामने प्रधान व पूर्व प्रधान के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के जमकर बहस हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट शरू हो गई. राजस्व टीम के सामने ही एक-दूसरे पर कुर्सियों से भी हमला किया गया. ये सब देखकर राजस्व टीम वहां से भाग खड़ी हुई.
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में दबिश दी, लेकिन दोनों पक्ष के समर्थक फरार हो चुके थे. राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर प्रधान व पूर्व प्रधान सहित 35 नामजद और करीब 150 अज्ञात लोगों के विरूद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.
मतदाता सूची में संशोधन को लेकर थी बैठक बता दें कि थाना रिसिया अंतर्गत बभनी सैदा ग्राम पंचायत में बुधवार को मतदाता सूची में संशोधन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में सभी प्रत्याशी व ग्रामीण मौजूद रहे. इसी बीच सूची में खामियों को लेकर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि बब्बे खान व मौजूदा प्रधान हसीब अपने समर्थकों संग आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में मारपीट हुई और कुर्सियां इधर-उधर फेंक दी गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी फरार हो चुके थे.
राजस्व निरीक्षक हरि गोविंद की तहरीर पर करीब 35 नामजद व 150 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: