दिल्ली से नोएडा आ रहे 178 लोगों की हुई कोरोना जांच, इतने लोग मिले संक्रमित
दिल्ली से नोएडा आ रहे 178 लोगों की गुरुवार को कोरोना जांच की गई. इस दौरान 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
नोएडा. दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने यू टर्न मारा है. राजधानी में अब संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में कोरोना के मामलों को बढ़ता देख नोएडा आ रहे लोगों की रैंडम जांच की जा रही है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को दूसरे दिन जिले में दो बॉर्डर पर रैंडम रूप से एंटीजन टेस्ट किए. टीम ने 178 लोगों की एंटीजन जांच की, जिसमें 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से अशोकनगर बॉर्डर पर 84 व्यक्तियों की रैंडम एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें तीन व्यक्ति पॉजिटिव मिले. इसी प्रकार बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर भी 94 व्यक्तियों की रैंडम एंटीजन जांच की गई, जिसमें 6 व्यक्ति पॉजिटिव मिले.
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि, "आगे भी निरंतर रूप से इसी प्रकार रैंडम चेकिंग दिल्ली से आने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी."
डीएम सुहास एलवाई ने बनाया एक्शन प्लान दरअसल, गौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके लिए जिलाधिकारी ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है. प्लान के तहत दिल्ली से आने वाले लोगों की रैंडम सैम्पलिंग की जा रही है. बुधवार को इस अभियान की शुरूआत की गई. इस दौरान टेस्ट डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर किए गए थे.
ये भी पढ़ें: