लखनऊः उत्तर प्रदेश के इटावा में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण हाईवे पर कई वाहनों के आपस में टकराने से 9 लोग घायल हो गए. दरअसल इटावा में आगरा-इटावा हाईवे पर घने कोहरे के कारण एक प्राइवेट बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिस हादसे में 9 लोग घायल हो गए. प्राइवेट बस मथुरा से बिहार जा रही थी. इस हाईवे पर घने कोहरे के कारण कई ट्रक भी आपस में टकराए हैं.
सड़क हादसे में 9 लोग घायल
इटावा में आज सुबह घने कोहरे के चलते NH-2 पर कई वाहन आपस में टकरा गए. जिसके चलते मथुरा से बिहार जा रही प्राइवेट बस में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोगों के साथ ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर सहित 9 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घने कोहरे के कारण हुए हादसे में आधा दर्जन वाहन आपस में टकराए हैं.
एक व्यक्ति गंभीर हालत में सैफ़ई मेडिकल भेजा गया
बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस बाबा जय गुरुदेव आश्रम, मथुरा से बिहार जा रही थी. वहीं बस में यात्रा कर रहा एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए गंभीर हालात में सैफ़ई मेडिकल भेजा गया है. यह घटना NH-2 के पास डीपीएस स्कूल के सामने हुई.
वाहनों को हटा रही पुलिस
फिलहाल मामले की जानकारी पुलिस में दे दी गई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और हाईवे पर टकराए वाहनों के हटवाने में जुट गई है. हादसे के बाद पुलिस की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि 'हादसा घने कोहरे के कारण हुआ, जिसमें एक ट्रक ने प्राइवेट बस को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कुल नौ लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.'
इसे भी पढ़ेंः
कायाकल्प के बाद बेहद शानदार और भव्य होगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
यमुना में प्रदूषण पर SC ने लिया संज्ञान, पूरी समस्या पर करेगा विचार