ग्रेटर नोएडा: Oppo मोबाइल कंपनी के 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, फैक्ट्री में बंद किया गया काम
ओप्पो कंपनी के नौ कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फैक्ट्री में उत्पादन बंद कर दिया गया है। फिलहाल सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। अन्य कर्मचारियों का सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिये भेजा गया है
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। निजी मोबाइल कंपनी ओप्पो (Oppo) के फैक्ट्री में 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से आठ गौतमबुद्ध नगर के कर्मचारी है और एक गाज़ियाबाद का है. कंपनी खुलने के बाद सभी कर्मचारियों का टेस्ट हुआ था. नौ पॉजिटिव केस आने के बाद कंपनी को फिर से बंद कर दिया गया. कंपनी को सैनिटाइज किया गया है. आपको बता दें कि 10 मई को फैक्ट्री में दोबारा कामकाज शुरू हुआ था. इस दौरान 1200 कर्मचारियों के सैंपल्स लिये गये थे.
ग्रेटर नोएडा स्थित मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो के कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है। कोरोना के मामले सामने आने के बाद कंपनी में उत्पादन के साथ ही सभी गतिविधियां बंद कर दी गईं हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी में काम कर रहे 1200 से अधिक लोगों के सैंपल कोविड-19 टेस्टिंग के लिए भेजे हैं। अभी उनकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन में ग्रेटर नोएडा स्थित मोबाइल कंपनी ओप्पो में उत्पादन बंद कर दिया गया था।
गौरतलब है कि 10 मई को दूसरी कंपनियों के साथ उसे भी दोबारा काम करने की मंजूरी दी गई थी। इसके लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के कड़ाई से पालन की शर्त रखी गई थी। कंपनी में निर्धारित कर्मचारियों के साथ सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए दोबारा काम शुरू किया गया था। अब कंपनी में काम कर रहे नौ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद प्रशासन के सामने कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों के कांटेक्ट को ट्रेस करने की बड़ी चुनौती होगी। यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: रामलीला मैदान में उमड़े हजारों प्रवासी मजदूर, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर साधा निशाना