(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मथुरा: खेत में निर्वस्त्र मिला मासूम बच्ची का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
ढेरूआ और मावली गांव के बीच जंगल में 9 वर्षीय मासूम बच्ची का शव पड़ा मिला है. निर्वस्त्र अवस्था में मासूम बच्ची के शव पास शराब की बोतल और नमकीन के पाउच भी मिले हैं.
मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में 9 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी मच गई है. बच्ची का शव खेत में निर्वस्त्र पड़ा मिला है. उसके साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. शव के पास एक शराब की बोतल भी मिली है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.
ढेरूआ गांव की है घटना ये घटना थाना जमुनापार इलाके के ढेरुआ गांव की है. ढेरूआ और मावली गांव के बीच जंगल में 9 वर्षीय मासूम बच्ची का शव पड़ा मिला है. निर्वस्त्र अवस्था में मासूम बच्ची के शव पास शराब की बोतल और नमकीन के पाउच भी मिले हैं.
कल शाम मिली थी दो बच्चियों के गायब होने की खबर पुलिस ने बताया कि कल शाम दो बच्चियों के गायब होने की खबर मिली थी. पुलिस ने देर रात सर्च अभियान चलाकर छाता इलाके के नौगांब से एक मासूम बच्ची को बरामद किया था. हालांकि पुलिस दूसरी बच्ची को नहीं ढूंढ पाई थी.
परिजनों ने लगाया रिश्तेदार पर आरोप बच्ची के परिजनों ने रिश्तेदार पर ही हत्या का आरोप लगाया है. आरोपी का नाम बनवारी है और वो बच्ची का चाचा लगता है. परिजनों ने बताया कि देर शाम बनवारी अपनी भांजी और हमारी बेटी को लेकर अचानक गायब हो गया था. बनवारी ने अपनी भांजी को तो बहन के पास छाता के नौगांब छोड़ दिया था. देर रात ही हमने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने बनवारी की भांजी को उसकी बहन के पास से ही बरामद किया था, लेकिन बनवारी वहां नहीं मिला. सुबह खेत में बच्ची की लाश ही मिली.
ग्रामीणों और पुलिस के बीच तकरार उधर, इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. पुलिस और ग्रामीणों के बीच तकरार भी हुई. एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस मासूम बच्ची का पोस्टमार्टम पैनल के द्वारा कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी. वहीं, फरार आरोपी की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया है.