Prayagraj News: प्रयागराज के दो बच्चे हैरतअंगेज कारनामा कर रहे हैं. 9 वर्षीय काजल और 6 वर्षीय बादल दौड़कर ही प्रयागराज से दिल्ली पहुंच रहे हैं. लगभग 720 किमी का सफर दोनों दोनों भाई-बहन दौड़कर ही पूरा कर रहे हैं. कल काजल और बादल दिल्ली स्थित इंडिया गेट पहुंच जाएंगे. काजल और बादल ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पहुंच चुके थे. काजल और बादल के सफर में इनके माता-पिता भी साथ हैं. 


25 जुलाई को प्रयागराज से निकले
काजल और बादल 25 जुलाई को प्रयागराज से दिल्ली के इंडिया गेट के लिए रवाना हुए हैं. इनका लक्ष्य है कि 8 अगस्त को इंडिया पहुंच जाएंगे. 7 अगस्त तक इन्होंने ग्रेटर नोएडा तक का सफर तय कर लिया है. जोश से लबरेज इन बच्चों का यही कहना है कि वह इस तरह का कारनामा कर एक नया मुकाम हासिल करना चाहते हैं.


दोनों बच्चों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इनका मानना है कि यह 720 किलोमीटर का सफर इनको दौड़ कर पूरा करना है. यह दोनों रोजाना 42 से 45 किलोमीटर दौड़ लगाकर दूरी तय करते हैं. फिलहाल यह लिटिल धावक 7 अगस्त को ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं और अब उनकी मंजिल इनके बेहद करीब है.


बच्चों के पिता नीरज कुमार बच्चों की इस दौड़ में अपनी पत्नी के साथ पूरी तरह शामिल हैं. नीरज कुमार का मानना है कि उनके बच्चों का स्टैमिना बहुत अच्छा है. उन्होंने 7 घंटे में 65 किलोमीटर तक भी दौड़ का चैलेंज स्वीकार किया है.


ये भी पढ़ें:


JP Nadda in Lucknow: जेपी नड्डा ने जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों को किया संबोधित, दिया ये टास्क


उत्तराखंड: देवस्थानम बोर्ड का विरोध बढ़ा, अब आंदोलन में कूदे पुरोहितों के परिजन