UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल होने पर एक तरफ बीजेपी (BJP) महा जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी के खिलाफ 9 साल, 9 सवाल अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत कांग्रेस ने बाकायदा एक बुकलेट बनवाई है और देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. इसे लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व एमएलसी दीपक सिंह (Deepak Singh) ने कहा कि सरकार जिम्मेदार होती है, अपने कार्यकाल के लिए की जनता के लिए क्या किया?
दीपक सिंह ने कहा कि बीजेपी ने जो बड़े-बड़े वादे किए थे, पोस्टर लगाए थे, उन मुद्दों पर असफल रही है. कांग्रेस ने जो सवाल पूछे हैं, अगर देखें तो बीजेपी सरकार ने उसके आस-पास काम किया है. देश की जनता के लिए कोई काम नहीं किया. जहां तक जनसंपर्क का सवाल है तो बीजेपी ने देश की जनता को गुमराह करने का काम किया. उनका जनसंपर्क अपनी असफलताओं को छुपाने और बचाने के लिए है. कांग्रेस के सवाल विपक्ष की जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए है. एक असफल सरकार, असफल संगठन के तौर पर अपनी असफलताओं के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है.
'युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है'
वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यक्रमों को लेकर दीपक सिंह ने कहा कि देश का युवा समझ चुका है, क्योंकि बीजेपी की होर्डिंग में जो स्लोगन थे 'बहुत हुई बेरोजगारी की मार, अबकी बार बीजेपी सरकार'. बीजेपी सरकार में 45 सालों के बेरोजगारी के रिकॉर्ड को कायम किया है. देश का युवा इस बात को जानता है. देश का युवा अब नफरती नारों में नहीं फंसने वाला है. युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है. रोजगार चाहने वाला युवा बीजेपी के साथ नहीं है. कुछ वाट्सऐप यूनिवर्सिटी से गुमराह युवा हैं, वह बीजेपी के साथ हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है.
ये भी पढ़ें- Azam Khan News: पुलिस अफसर ने गाड़ी रोकी तो आजम खान ने दिखाए तेवर, याद दिलाया अखिलेश यादव का 'एहसान'