(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur Dussehra 2021: तीर नहीं इस बार रिमोट कंट्रोल से उड़ाए जाएंगे रावण के सिर, परेड ग्राउंड में दहन होगा 90 फीट ऊंचा पुतला
कानपुर के परेड ग्राउंड में आज 90 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. खास बात है कि रावण के 10 सिरों को रिमोट कंट्रोल से उड़ाया जाएगा.
Parade Ground Ramlila: यूपी (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले के परेड ग्राउंड में होने वाली रामलीला काफी ऐतिहासिक है. पिछले 145 सालों से रामलीला का मंचन परेड ग्राउंड पर किया जा रहा है. यहां 11 दिन शोभायात्रा निकाली जाती रही है, लेकिन इस बार कोविड के चलते रामलीला का मंचन श्री रामलीला सोसाइटी परेड ने मंच पर नहीं कराया. बल्कि अपने भवन में सीमित कलाकारों की मौजूदगी में कोविड प्रोटोकोल को मानते हुए कराया गया.
परेड ग्राउंड में रामलीला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. लाखों लोग रोजाना रामलीला का मंचन देखने पहुंचते हैं. इस बार रामलीला का मंचन देखने के लिए मंच पर एक बड़ी एलईडी जरूर लगाई गई जिस पर लोग रामलीला के मंचन को देख पाए, लेकिन आज विजयादशमी के दिन मंच पर परेड रामलीला ग्राउंड में मंचन किया जाएगा.
रिमोट कंट्रोल से उड़ाए जाएंगे सिर
परेड ग्राउंड में अब तक 110 फीट ऊंचे रावण के पुतले को दहन किया जाता रहा है, लेकिन कोविड में रावण के पुतले की ऊंचाई भी कम की गई है. खास बात है कि इस बार रावण के पुतले के 10 सिरों को रिमोट कंट्रोल से उड़ाया जाएगा. रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल की माने तो 8:30 बजे से 10 बजे तक इस मंचन को देखने के लिए 4 से 5 लोगों की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही कोविड की सभी एहतियात पूरे करने की दावे भी किए गए हैं. मथुरा से आने वाली मंडली रामलीला का मंचन पिछले 45 सालों से कर रही है. वही रावण के पुतला दहन से पहले जयपुर से आए आतिशबाज आतिशबाजी भी करेंगे. करीब रात 10 बजे रावण के 90 फीट लंबे पुतले का दहन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: