नोएडा. उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में रविवार सुबह तक करोना वायरस संक्रमण के 90 नये मरीज सामने आये हैं जबकि 107 लोग उपचार के दौरान संक्रम्रण मुक्त हुये हैं. जनपद में कोरोना वायरस की वजह से 66 लोगों की अब तक मौत हुई है.


जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार सुबह तक कोविड-19 से संक्रमित 90 मरीज पाए गए हैं जिससे जिले में संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या अब तक 16,864 हो गयी है.


उन्होंने बताया कि आज 107 लोगों को सफल उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है, जिससे जनपद में अब तक संक्रमण मुक्त हुये लोगों की तादाद बढ़ कर 15716 पर पहुंच गयी है. उन्होंने बताया कि 1082 लोग यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं.


ये भी पढ़ें.


कुशीनगर: कमाने की लालच में सोमालिया गये 33 भारतीय मजदूर फंसे, ना वेतन-ना खाना अब सरकार से वतन वापसी की लगाई गुहार