90 के दशक में हर वर्ग के लोगों का पसंदीदा शो 'मिस्टर बीन' (Mr Bean) तो आपको याद ही होगा। उस शो में मिस्टर बीन का किरदान निभाने वाले मशहूर एक्टर रोवन एटकिंसन (Rowan Atkinson) को लोग उनके नाम से कम और मिस्टर बीन कहकर ज्यादा बुलाया करते थे। ये वो दौर था जब हर बच्चा मिस्टर बीन का फैन हुआ करता था। रोवन एटकिंसन का ये शो लगभग 5 सालों तक चला। ऐसा नहीं है कि रोवन एटकिंसन ने इस शो से पहले या बाद में किसी और शो में काम नहीं किया लेकिन उन्हें पहचान मिली तो मिस्टर बीन से। आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको मिस्टर बीन यानि रोवन एटकिंसन के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।
साधारण से दिखने वाले रोवन एटकिंसन के पास 8 हजार करोड़ रुपए की संपति है। इतना ही नहीं रोवन एटकिंसन का नाम ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों में शामिल है। मिस्टर बीन की पॉपुलैरिटी किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं है। इसके अलावा लंदन में भी रोवन एटकिंसन का एक आलीशान बंगला है। पैसा और बंगले के अलावा रोवन एटकिंसन को महंगी गाड़ियों का भी खूब शौक है। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि मिस्टर बीन के पास दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक मैकलोरेन एफ1 है। अगर हम 90 के दशक की बात करें तो उस दौर में इस कार की कीमत 5 लाख 40 हजार यूरो। वहीं अगर आज के समय में इस कार की कीमत की बात की जाए तो लगभग 80 से 100 करोड़ रुपए इस कार को खरीदने के लिए खर्च करने होंगे।
आपको बता दें कि मिस्टर बीन के अलावा रोवन एटकिंसन 'नाइन ओ क्लॉक न्यूज', 'द सीक्रेट पुलिसमैन्स बॉल्स' और 'द थिन ब्लू लाइन' जैसे टीवी शो में भी काम कर चुके हैं। रोवन एटकिंसन का पॉपुलर शो यानि मिस्टर बीन 14 एपिसोड के बाद खत्म हो गया लेकिन उनके द्वारा निभाए मिस्टर बीन के किरदार को कोई भूल नहीं पाया। फिर इस शो का नया सीजन शुरू हुआ टाइम बदला शो बदला फिर किरदार भी बदला। लेकिन नया मिस्टर बीन रोवन एटकिंसन जैसा जादू नहीं चला पाया।
कुछ साल पहले अपनी खुद की मौत की वजह से मिस्टर बीन सुर्खियों में आए थे। उनके फैंस अचानक रोवन की मौत की खबर सुनकर परेशान हो गए थे लेकिन ये सभी बाते सिर्फ अफवाह निकली। फिर साल 2013 में रोवन एटकिंसन को उनकी बेहतरीन कदाकारी के लिए युनाइटेड किंगडम की महारानी ने 'कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सेलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर' के खिताब से उन्हें नवाजा था।