90's के ये मशहूर टीवी सीरियल्स, याद हैं आपको? देखना चाहेंगे दोबारा...
90's का दौर हर किसी के लिए बेहद खास था, हिंदी सिनेमा के साथ-साथ टीवी सीरियल में भी उस दौर ने अपनी छाप छोड़ी। तब के कुछ ऐसे टीवी सीरियल जिन्हें याद करके आज भी ना जाने कितनी यादें ताजा हो जाती हैे। चाहें सुपरहीरो शक्तिमान हो या फिर जंग में जाने वाला फौजी या स्वामी की मासूमियत हर किसी ने हमारे दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है।
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। 90 का एक ऐसा दौर जहां बच्चे घरों से बाहर निकलकर धूल में खेला करते थे। ये वो दौर था जब बच्चे बारिश के पानी में कश्तियां उतारा करते थे। जब सोने और खाने के लिए किसी को भी मोबॉइल फोन की जरूरत नही पढ़ती थी। हर मामले में 90 के दशक को ही बेस्ट माना जाता है और जब बात आती है, इंडियन टीवी सीरियल की तो भई क्या कहने। उस समय के टीवी सीरियल की कहानी और कंटेंट इतना दमदार होता था कि दर्शको को अपनी सीटो से बांधे रखता था। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'फौजी' के जरिए ही की थी। आज हाई स्पीड के जमाने में जहां सभी के पास मोबाइल और अनलिमिटेड डाटा की सुविधा मौजूद होती है, ऐसे में अगर हम आपसे ये कहें कि आप जब चाहें तब अपने मनपसंद 90 के दशक के सीरियल्स को देख पाएंगे तो...। जी हां, ये मुमकिन है। चलिए आज हम आपको 90 के दशक के 6 ऐसे टीवी सीरियल के बारे में बताएंगे, जिनसे आपकी कई सारी यादें जुड़ी हुई होंगी और जिन्हें आप आज भी नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, जी 5, सोनी लिव जैसे ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
1. शक्तिमान- Amazon Prime Video
क्या आपने भी अपने बचपन में हवा में हाथ उठाकर 'शक्तिमान' की तरह आसमान में उड़ने की कोशिश की है, अगर हां तो आपको ये जानकर बहुत खुशी होगी कि अब आप अपने मनपसंद सुपरहीरो को कभी भी कही भी देख सकते हैं। मुकेश खन्ना के अंदाज ने उस दौर के हर बच्चे, बूढ़े को अपना फैन बनाया था। कुल मिलाकर आप इस संस्कारी सुपरहीरो को अमेज़न प्राइम वीडियो पर कभी भी देख सकते हैं।
2. मालगुड़ी डेज- Amazon Prime Video
मालगुडी डेज का नाम सुनते ही हमारे मन में ता ना ना तना ना ना ना वाली धुन बजने लगती है। उस समय के प्रसिद्ध ऑथर आर.के.नारायण की लिखाी हुई ये सीरीज खूब पॉपुलर थी, साउथ इंडिया में फिल्माया गया ये सीरियल जिसकी हर कहानी पहली से अलग हुआ करती थी। इस धुन को और आर.के.नारायण की कहानियों को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर कभी भी देख सकते हैं।
3. जबान सम्भाल के- Amazon Prime Video
पंकज कपूर जिन्होनें नाजाने कितनी बार अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है, उन्होनें भी अपने करियर की शुरुआत टीवी से ही की थी। पंकज कपूर स्टारर मशहूर सीरियल 'जबान सम्भाल के' जिसमे उन्होनें अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी का दिल जीता था। आप इसे भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर जब दिल चाहे देख सकते हैं।
4. फौजी-Amazon Prime Video
शाहरुख खान ने सीरियल 'फौजी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये एक आर्मी ट्रेनिंग स्कूल की कहानी थी, जिसमें शाहरुख ने 'अभिमन्यु राय' की भूमिका निभाई थी। आप शाहरुख के उस जज्बे को फिर से महसूस कर सकते हैं, अमेज़न प्राइम वीडियो पर।
5. सीआईडी- Sonyliv
अब अगर हम बात करें क्राइम सीरीज की तो सबसे पहले जहन में 'सी आई डी' का ही नाम आता है। ये सीरियल सोनी टीवी पर 20 साल से ज्यादा चला, और आज भी इसके लाखो करोड़ो दिवानें हैं। एसीपी प्रद्युमन का केस इंवेस्टीगेट करने का तरीका और दया का दरवाजा तोड़ने का स्टाइल, लोग आज भी नही भूलते। इस इंवेस्टीगेटिव ड्रामा को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।
6. हिप हिप हुर्रे- Zee5
हिप हिप हुर्रे पहला इंडियन शो था जो कि यंग जनरेशन के लिए बना था। जिसमें एक टीनएज लाइफ को दिखाया गया था। उस जमाने की टीनएज लाइफ को भी आप इजॉय कर सकते हैं जी5 पर हिप हिप हुर्रे के साथ।
यह भी पढ़ें:
एक बार फिर साथ दिखेंगे शाहरुख और कैटरीना, इस फिल्म में नजर आएगी ये जोड़ी जब ऋषि कपूर ने 30 हजार रुपये में खरीदा था अमिताभ का अवॉर्ड