लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93 मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,06,818 हो गई है. वहीं संक्रमण से 10 और रोगियों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,656 हो गई.


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक राज्य में सामने आये कोविड-19 के ये नये मामले एक मार्च के बाद सामने आये सबसे कम मामले हैं. बयान के मुताबिक, 10 मौतों में से चार मौतें शाहजहांपुर में, दो-दो आगरा और अमेठी में जबकि एक-एक रोगी की मौत बुलंदशहर और सीतापुर में हुई. वहीं 93 नये रोगियों में से लखनऊ से 15, गौतमबुद्धनगर से 13 और नौ मामले वाराणसी से आयें हैं.


218 मरीज हुए ठीक
बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में 218 रोगी कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुये हैं, इस प्रकार अब तक कुल ठीक हुये रोगियों की संख्या बढ़कर 16,82,130 हो गई है. प्रदेश में कोविड-19 के 2,032 उपचाराधीन मामले हैं, जिनमें से 1432 लोग घर पर पृथकवास में हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 2,28,158 नमूनों की जांच की गई है. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 5,93,31,655 नमूनों की जांच की जा चुकी है.


ये भी पढ़ें:


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, पढ़ें किसे कौन सी मिली जिम्मेदारी


UP Kanwar Yatra 2021: 25 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश