- यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 969 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 590 तबलीगी जमात या उनके संपर्क के लोग हैं। बता दें कि प्रदेश के 75 जिलों में 49 कोरोना की चपेट में है।पिछले 12 घंटे में कोरोना के 120 नए केस सामने आए हैं, जिनमें 86 तबलीगी जमात या उनके संपर्क के लोग हैं। वहीं, 969 संक्रमितों में से 86 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
- पिछले 12 घंटे में लखनऊ में कोरोना संक्रमितों के 53 मामले, आगरा में 27 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 199 मामले आगरा से सामने आए हैं। लखनऊ में 160, नोएडा में 95, मेरठ में 70 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। लखनऊ के कुल 160 कोरोना पॉजिटिव में 144 जमाती या उनके संपर्क के हैं।
- सहारनपुर में 53, मुरादाबाद में 39, फीरोजाबाद 38, कानपुर में 30, गाज़ियाबाद में 29 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने चुके हैं। शामली में 23, बिजनौर में 22, सीतापुर में 17, बस्ती व हापुड़ में 16-16 कोरोना पॉजिटिव केस। बागपत व बुलंदशहर में 15-15, वाराणसी में 14, अमरोहा में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज। संभल में 7, बरेली, आज़मगढ़, प्रतापगढ़, महाराजगंज, औरैय्या, रामपुर में 6-6 कोरोना पॉजिटिव केस। जौनपुर, गाजीपुर, बदायूं व मुज़फ्फरनगर में 5-5 कोरोना पॉजिटिव। लखीमपुर खीरी, हाथरस, माथुर, कन्नौज, मैनपुरी में 4-4 कोरोना पॉजिटिव। मिर्जापुर व कासगंज में 3-3, पीलीभीत, हरदोई, बाँदा, रायबरेली, कौशाम्बी, इटावा में 2-2 कोरोना पॉजिटिव। शाहजहाँपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, भदोही, उन्नाव, संत कबीर नगर, गोंडा में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस।
- लोक भवन में टीम 11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बाद श्रमिकों की समस्याओं को देखते हुए सरकार की ओर से निजी क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को अपने यहां कार्य करने वाले कर्मचारियों और श्रमिकों के वेतन पारिश्रमिक भुगतान का निर्देश दिया था। इसके फलस्वरूप प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों में 512 करोड़ का भुगतान हो चुका। प्रदेश के करीब 24 लाख श्रमिकों को ₹1000 की राहत राशि का भुगतान हो चुका है। सीएम ने बचे हुए अन्य लोगों को भी युद्ध स्तर पर राहत राशि देने के निर्देश दिया।
- आगरा के कोरोना फाइटर्स डॉक्टर पीयूष और अभिषेक की कहानी ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है। यूपी सरकार ने कोरोना वारियर्स के लिए ट्विटर पर हैश टैग अभियान शुरू किया है#UPkeCoronaYoddha, #यूपीकेकोरोनायौद्धा, #Corona Warriors. ये हैश टैग सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत कई मंत्री और सांसदों ने आगरा के डॉक्टर्स की जज्बे की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
- अयोध्या में सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। गोंडा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने ये निर्णय लिया।अयोध्या में लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी की अनुमति पास के बिना प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सीमाओं से ही लोगों को वापस किया जा रहा। मरीजों को केवल राहत। जिले के सभी चौकियों पर हो रही चेकिंग। बिना वजह घूम रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही ।
- गाजियाबाद में एक और पॉजिटिव केस मिला है। एक महिला को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। दो दिन पहले ही महिला की डिलीवरी हुई है। स्वास्थ विभाग ये जानने में जुटा है कि किसके कॉन्टेक्ट में आने से ये महिला कोरोना संक्रमित हुई है। बताया जा रहा है कि कि ये महिला इस्लाम नगर की रहने वाली है। इसकी जानकारी गाजियाबाद के सीएमओ ने दी।
- वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से हॉटस्पॉट बफर जोन इलाकों में गरुण ड्रोन से सैनेटाइजेशन किया गया। शुक्रवार को पांच नए पॉजिटिव मरीज के सामने आए हैं। नए मरीज जमात से जुड़े हुए हैं। ऐसे में उन इलाकों को सुरक्षा की दृष्टि से पहले से ही पूरी तरह सील किया गया है। जहां ड्रोन से भी सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है। उन इलाकों के बाद इसे शहर के अन्य इलाकों में भी कराया जाएगा। कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
- डीएम रमाकांत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजनौर में 7 और नए केस पॉजिटिव मिले हैं।
ये सभी सातों तब्लीगी जमात के संपर्क में थे। प्रसाशन ने नूरपुर व नजीबाबाद को हॉटस्पॉट बनाया।
इन सभी को अस्पताल में कोरंटाइन कराया गया। बिजनौर में कुल 19 पॉजिटिव केस की हुई पुष्टि। - बरेली में एबीपी गंगा की खबर का बड़ा असर हुआ है। नर्स पर हमला करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। खबर चलने के बाद डीजीपी ने एडीजी अविनाश चन्द्र और एसएसपी शैलेशे पांडेय से घटना की जानकारी ली। डीजीपी ने सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।बता दें कि नर्स मधु चंद्रा कोरोना संदिग्धों की बस्ती में जांच करने गई थी। जहां नर्स को भीड़ ने घेरकर हमला किया था। नर्स का मोबाइल और रजिस्टर भी छीन लिया था। इस मामले में पुलिस ने 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। वहीं, 4 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। फरीदपुर के ऊंचा मोहल्ले में विशेष समुदाय के लोगो ने नर्स पर हमला किया था।
यूपी में 969 कोरोना पॉजिटिव केस, 14 की मौत; पढ़ें UP Covid-19 से जुड़ी टॉप 10 खबरें
nancyb
Updated at:
18 Apr 2020 11:40 AM (IST)
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 969 हो गई है, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें यूपी कोरोना वायरस से जुड़ी शनिवार की टॉप 10 न्यूज।
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -