नोएडा: जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को इस साल कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 97 मामले सामने आए वहीं बीमारी से ठीक हुए 36 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 97 मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 36 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं.


दोहरे ने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 544 मरीजों का अब भी उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 के कुल 26,481 मामले सामने आए जिनमें से 25,845 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, संक्रमण की वजह से अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने और साफ-सफाई का ध्यान रखने और जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने की अपील की.


यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं


बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में चार हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, वहीं संक्रमण से 31 लोगों की मौत हुई है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है. इस कड़ी में मुख्‍य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को कोविड-19 रोगियों और उनके संपर्कों की सतत निगरानी के लिए आदेश जारी किया है.


यह भी पढ़ें-


सीएम योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कहा- सावधानी बरतें लोग