गोरखपुर. योगी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान सम्मान दिवस के रूप में मना रही है. गोरखपुर जिले में पूर्व पीएम की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 97 किसानों को सम्मानित किया गया. सरकार की ओर से सम्मान मिलने के बाद किसान काफी खुश नजर आए. किसानों ने कहा कि उनके लिए ये बहुत खुशी की बात है. इस अवसर पर किसान मेला का भी आयोजन किया गया.


पूर्व पीएम की जयंती पर गोरखपुर के एनेक्‍सी भवन सभागार में बुधवार को किसान सम्‍मान दिवस और किसान मेला का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर मेले के साथ प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिला स्‍तर पर सर्वाधिक उत्‍पादकता प्राप्‍त करने और खेती में नवाचार करने वाले किसानों को सम्‍मानित किया गया. किसानों में पहला स्थान पाने वाले किसानों को 7 हजार और दूसरा स्थान पाने वालों को 5 हजार रुपये दिए गए. वहीं तीसरे नंबर पर आने वाले किसानों को 2 हजार रुपये की इनाम राशि दी गई.


नए कृषि कानूनों का समर्थन
इस अवसर पर कृषि के विविध क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले और सर्वाधिक उत्‍पादकता प्राप्‍त करने वाले 8 किसानों, उद्यान विभाग के 8, दुग्‍ध विकास विभाग से 4, गन्‍ना विभाग से 4, पशुपालन विभाग से 4, मत्‍स्‍य पालन विभाग से 4, दो विशिष्‍ठ महिला किसानों को सम्‍मानित किया गया. इसके अलावा विकास खण्‍ड स्‍तर के कृषि एवं सहयोगी विभागों के 63 किसानों समेत 97 किसानों का सम्‍मान किया गया. यहां आए किसानों ने नए कृषि कानूनों का समर्थन भी किया.


गोरखपुर के मुख्‍य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पहली श्रेणी में 32 और दूसरी श्रेणी में 63 किसानों को सम्‍मानित किया गया है. दो महिला किसानों को स्‍ट्रॉबेरी की खेती के लिए सम्‍मानित किया गया है. उन्‍होंने आगे बताया कि गोभी की अलग तरह की खेती करने वाले एक किसान को सम्‍मानित किया गया है.


ये भी पढ़ें:



सीएम योगी का निर्देश- नए स्ट्रेन से प्रभावित देशों से आए सभी लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य


अयोध्या: जनवरी में शुरू होगा राम मंदिर की नींव का काम, अपनाई जाएगी ये नई तकनीक