प्रयागराज. यूपी में आज से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कुल खुल गए हैं. इन कक्षाओं के स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोला गया है. कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र अब स्कूल खुलने के बाद ऑफलाइन मोड में पढ़ाई करेंगे. हालांकि, स्कूलों को कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. एबीपी न्यूज ने प्रयागराज में कुछ स्कूलों का जायजा लिया है.


स्कूल खुलने से उत्साहित छात्र
संगम नगरी प्रयागराज में स्कूल खुलने के बाद छात्र काफी उत्साहित दिखाई दिए. मंगलवार को स्कूल खुलने के पहले दिन ज्यादातर स्कूलों में खासी चहल-पहल नजर आई. बड़ी संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे थे. छात्रों ने बातचीत में बताया कि उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान काफी दिक्कतें आई. छात्रों ने कहा कि स्कूल खुलने के बाद पढ़ाई को लेकर उनकी दिक्कतें दूर होंगी और वे फिर से बढ़िया माहौल में पढ़ाई कर सकेंगे.


मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन जरूरी
बदलावों के बाद नई व्यवस्था में स्कूलों की तरफ से भी खास इंतजाम किए गए हैं. क्लास रूम से लेकर कैंपस तक को सैनिटाइज किया गया है. इसके अलावा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड त्रासदी में यूपी के भी कई लोग लापता, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देगी योगी सरकार


जौनपुर: ट्रक और पिकअप की जबरदस्त टक्कर, 6 लोगों की मौत, 8 घायल