(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kaushambi Crime News: खेल-खेल में गोली चलने से 11 साल के मासूम की मौत, बीजेपी नेता की थी रिवॉल्वर
Kaushambi News: बीजेपी नेता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से यूपी के कौशांबी में बच्चों के खेल-खेल में गोली चलने से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई है.
UP Kaushambi Gun Case: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के करारी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से बच्चों के खेल—खेल में चली गोली लगने से 11 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी. इस मामले में रविवार की शाम नेता सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने यहां बताया कि गत शनिवार की शाम को करारी थाना क्षेत्र के करारी कस्बा निवासी बीजेपी के जिला महामंत्री संजय जायसवाल के घर में उनका बेटा और पड़ोसियों के बच्चे चोर—सिपाही का खेल खेल रहे थे.
उन्होंने बताया कि इसी दौरान जायसवाल का लगभग 11 वर्षीय पुत्र घर में लोड कर रखी पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर उठा लाया और खेल—खेल में ही उससे रिवाल्वर चल गई, जो पड़ोसी रामेश्वर प्रसाद वर्मा के 11 वर्षीय बेटे अनंत के सीने में जा लगी, इस घटना में अनंत की मौके पर ही मौत हो गई. सिंह ने बताया कि घटना में मृतक अनंत के पिता की तहरीर पर बीजेपी के जिला महामंत्री संजय जायसवाल, उनके बेटे वेदांत, भतीजे नित्यम व संजय जायसवाल की भाभी के विरुद्ध आज शाम हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया, मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि खेल-खेल में अनंत के गोली सीधा सीने में लगी. गोली लगने से अनंत वहीं गिर कर तड़पने लगा और इसके बाद वहां मौजूद सभी बच्चों ने अनंत की मां को बताई तो मां घटना स्थल की तरफ दौड़ी. इसके बाद बाकी लोग भी अवाज सुनकर भागे और परिजन अनंत को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. हालांकि डॉक्टरों ने अस्पताल में बालक को मृत घोषित कर दिया.