Hamirpur News: हमीरपुर में दहेज के लिए महिला की हत्या, आत्महत्या का रंग देने के लिए शव को फंदे से लटकाया
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) में एक महिला की उसके ससुराल वालों ने कथित रूप से दहेज के लिए हत्या कर दी. शव पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं.
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर जिले (Hamipur District) में शुक्रवार को एक महिला की कथित रूप से धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. हालांकि, उसके शव को फंदे से लटका दिया गया ताकि उसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. महिला के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने के आरोप लगाए हैं. हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही कुरारा थाने की पुलिस और इलाके के अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे गए थे, जिन्होंने फील्ड यूनिट को बुला कर साक्ष्यों जुटाने की कोशिश की है, और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार का कहना है कि यह हत्या है जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.
यूपी में नए राजनीतिक समीकरण के मिल रहे हैं संकेत, आजम खान पर मायावती के बयान से बढ़ी हलचल
यह घटना हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहक की है. यहां के एक युवक सत्यम निषाद की वंदना (25) से दो साल पहले हुई थी. परिवार वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या के बाद उसका शव फंदे से लटका दिया गया था. परिजनों का कहना है कि उन्होंने वंदना की शादी सत्यम से कराई थी और अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था, जिससे सत्यम और उसका परिवार संतुष्ट नहीं था. उनकी बेटी पर दहेज का लगातार दबाव बनाया जा रहा था. वंदना की बहन राम देवी का आरोप है कि इस हत्या में उसका पति सत्यम भी शामिल है.