गाजियाबाद. यूपी में कई जगहों पर घना कोहरा हादसों का कारण बन रहा है. कोहरे की वजह से हो रहे हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. गुरुवार को गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि इसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए. मृतकों में एक बच्चा और किशोरी शामिल हैं. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.


ट्रक से हाथरस आ रहे थे बच्चा और किशोरी
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि इस दुर्घटना में 13 वर्षीय एक किशोरी और 14 महीने के बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों अपने परिवार के साथ एक ट्रक से पंजाब के पटियाला जिले से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले जा रहे थे.


उन्होंने बताया कि संजय और उसका दोस्त अपने परिवार को हाथरस जिले स्थित अपने गांव ले जा रहे था. तभी मसुरी कस्बे के पास हाईवे पर घने कोहरे से की वजह से एक ट्रक आगे जा रहे ट्रक से टकरा गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें:



पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी किसानों से करेंगे संवाद, देंगे बड़ी सौगात


उत्तराखंड: सरकार ने खत्म किया शीतकालीन अवकाश, चलती रहेंगी 10वीं व 12वीं की कक्षाएं