बस्ती. सोनहा थाना इलाके के परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल टोला में ढाई साल के मासूम बच्चे की अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जगराम चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार की सुबह उनका नाती रितेश चौहान घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान गांव का ही संदीप रितेश को अपनी साइकिल पर बिठाकर कहीं ले कर चला गया. काफी देर तक रितेश घर नहीं आया तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. संदीप से पूछताछ की तो उसने भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और ना ही रितेश के बारे में कुछ बताया. परिजनों का आरोप है कि संदीप ने गांव के रहने वाली पार्वती की मिलीभगत से रितेश को गायब करा दिया.


परिजनों का यह भी आरोप है  कि 2 महीने पहले रितेश की मां और पार्वती से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ उसी का बदला लेने के लिए पार्वती व संदीप ने मिलकर हमारे बेटे को गायब करा दिया. रितेश के ना मिलने की सूचना परिजनों ने सोनहा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सोनहा पुलिस ने भी रितेश की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को जल्द ही रितेश को खोजने का निर्देश दिया. साथ ही डॉग स्क्वायड टीम को भी खोजने के लिए लगाया. 


हत्या के बाद जंगल में फेंकी लाश
मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम ने रितेश के कपड़ों और चप्पल के सहारे रितेश को खोजा, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने शक के आधार पर गांव के 2 लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई. जब इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि रितेश की हत्या कर उसकी लाश को गांव के पास के जंगल में फेंक दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. 


तीन आरोपी गिरफ्तार
गांव में तनाव की स्थिति ना हो इसके लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में पुलिस ने तीन लोग को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आपसी झगड़े को लेकर मासूम की हत्या कर दी गई. 


ये भी पढ़ें:


नोएडा: अस्पतालों में बेड के बाद अब श्मशान घाट में लकड़ियों की हुई कमी, रोजाना 4 गुना ज्यादा लोग जा रहे अंतिम निवास


योगी आदित्यनाथ ने किया गौतम बुद्ध नगर का दौरा, टीकाकरण मुहिम का किया निरीक्षण