अमरोहा: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में एक घायल, तीन फरार
अमरोहा के डिडौली इलाके में पुलिस और चार गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया है. इस दौरान तीन अन्य फरार हो गए.
अमरोहा. डिडौली थाना इलाके में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई. फायरिंग में एक गौ तस्कर के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस दौरान तीन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ पलोला गांव में हुई है. गांव में गन्ने के खेतों में गोकशी की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों बदमाशों को घेर लिया. गोलीबारी में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि तीन मौके से फरार हो गए.
डिडौली थाना क्षेत्र के ग्राम पलोला में सूचना थी कि कुछ लोग जंगल में गाय काटने की फिराक में हैं। पुलिस पहुंची तो वे एक गाय काट चुके थे। मौके से 1 अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है जिसके पास से गाय काटने के औजार और तमंचा मिला है। 3 फारार हैं उनकी तलाश की जा रही है: ASP अमरोहा, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/jv7vYAQtKb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2021
गिरफ्त में आए बदमाश का नाम दानिश बताया जा रहा है. दानिश ने बताया कि वह गोकशी कर मीट को खुद ही सप्लाई करता था. पुलिस ने गाय के शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया है. बछड़े को सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: