मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ एनकाउंटर जारी है। मुजफ्फनगर में स्पेशल टास्क फोर्स (एसीटएफ) के हाथ सोमवार को बड़ी कामयाबी लगी है। मीरापुर के कुतुबपुर झाल में पुलिस ने एनकाउंटर में एक लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है। बदमाश आदेश भौरा पर कई वारदातों को अंजाम देने का आरोप है।


दरअसल, पुलिस को इलाके में आदेश भौरा के आने की सूचना मिली थी और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछाया हुआ था। नहर की पटरी पर पुलिस को बाइक सवार संदिग्ध आते दिखाई दिए तो उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस व एसटीएफ की तरफ से भी फायरिंग की गई। इस फायरिंग में आदेश घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। घायल अवस्था में आदेश को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।





पुलिस ने बताया कि आदेश भौरा मुजफ्फरनगर के भौराखुर्द गांव का रहने वाला था। पुलिस ने उसके पास से दो पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, आदेश पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। वहीं, आदेश के भाई हरीश पर भी दो लाख रुपये का इनाम है, लेकिन वो अभी पुलिस की पहुंच से दूर है।