Encounter in Noida: दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस (UP Police) और बदमाशों (Criminals) के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, इस दौरान उसका साथी बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. ये मुठभेड़ मंगलवार शाम हुई है.


सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मी सेक्टर-62 के पास वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखे. पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो, बदमाश रुकने के वजाए पुलिस दल पर गोली चला कर भागने लगे.






उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली ऋषभ दयाल के पैर में लगी. उसका एक साथी मौके से भाग गया. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


एसीपी ने बताया कि बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, एक मोटरसाइकिल, विभिन्न जगहों से लूटे हुए चार मोबाइल फोन बरामद किया है. उन्होंने बताया कि यह बदमाश इससे पूर्व लूटपाट के 12 मामलों में जेल जा चुका है. एसीपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश तीन महीने पहले जेल से छूटा था.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: कांग्रेस का टिकट लेने के लिए करनी होगी जेब ढीली, पार्टी ने आवेदन के साथ मांगी सहयोग राशि


Terrorists Arrest: Moolchand की गिरफ्तारी के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, परिवार ने उठाए कार्रवाई पर सवाल