मुजफ्फरनगर: एनकाउंटर में पुलिस की गोली से घायल हुआ इनामी बदमाश नफीस, दूसरा फरार
मुजफ्फरनगर में बीती रात पुलिस और और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
![मुजफ्फरनगर: एनकाउंटर में पुलिस की गोली से घायल हुआ इनामी बदमाश नफीस, दूसरा फरार A criminal injured in firing during police encounter in Muzaffarnagar ANN मुजफ्फरनगर: एनकाउंटर में पुलिस की गोली से घायल हुआ इनामी बदमाश नफीस, दूसरा फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/904f49a07311eb5465435406a386c364_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Encounter in Muzaffarnagar: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया है जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है.
पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ गुरुवार रात पिमोडा पुलिस पर हुई है. बताया जा रहा है कि रूटीन की तरह पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने वहां से गुजर रही संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया. रुकने के बजाय संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे.
पुलिस ने भी बदमाशों की घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी जिससे वो घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने घंटो तक जंगल मे कॉम्बिंग अभियान भी चलाया, लेकिन कोई कामयाबी पुलिस के हाथ नहीं लगी.
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है. उसकी पहचान नफीस के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि नफीस पर 25 हजार रुपये का इनाम है. पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस ओर एक संदिग्ध बाइक बरामद की है. सीओ जानसठ शक़ील अहमद ने बताया कि नफीस एक शातिर गौकश है. उस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:
Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कहा- 'आपके आंख, नाक-कान से भ्रष्टाचार टपकता है'
राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में मनी दिवाली, लोगों ने जलाए दीप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)