बागपत. पश्चिमी यूपी के बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


चेकिंग अभियान के दौरान हुई मुठभेड़
पुलिस और गो तस्करों के बीच ये मुठभेड़ रटौल-मुबारिकपुर मार्ग पर गैस एजेंसी के पास हुई है. खेकड़ा पुलिस और एसओजी टीम रटौल गांव में पूर्वी यमुना नहर के पुल के पास चेकिंग कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि 25-25 हजार रुपए के इनामी दो गो तस्कर रटौल-मुबारिकपुर मार्ग पर गैस एजेंसी के पास बिना नंबर की बाइक लिए खड़े हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों की घेराबंदी शुरू कर दी, लेकिन एक तस्कर ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया, जबकि दूसरा बाइक लेकर फरार हो गया.





जवाबी फायरिंग में गो तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी का नाम सावेज पुत्र नूरदीन है और वो खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटौल का रहने वाला है. पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस गिरफ्त में आए गो तस्कर के पास से तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ खेकड़ा थाने में गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है.


ये भी पढ़ें:



गाजियाबाद में बड़ा घोटाला, आईपीएल के सट्टे में लगा दिया बिजली विभाग का पैसा, पढ़ें पूरा मामला


लखनऊ: सरेराह ब्लॉक प्रमुख को गोलियों से भूना, गैंगवार की आशंका, मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़ा मामला