Encounter in Noida: दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग (Firing in Noida) भी हुई है. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया है. घायल बदमाश को पुलिस (Noida Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ सेक्टर 33 स्थित आरटीओ के पीछे नाले के पास हुई है. पुलिस यहां वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया. रुकने के बजाय संदिग्धों ने पुलिस पर गोली चला दी और भागने लगे. पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग कर दी.
इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश का नाम सुभाष नेगी बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि बदमाश के ऊपर एक दर्जन से अधिक लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने मौके से एक स्कूटी, तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: