मेरठ: पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजारी का इनामी बदमाश सिराज घायल, तमंचा बरामद
मेरठ में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को धर दबोचा है. पुलिस की गोली में वो घायल भी हुआ है. बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
![मेरठ: पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजारी का इनामी बदमाश सिराज घायल, तमंचा बरामद A criminal injured in police firing in meerut ANN मेरठ: पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजारी का इनामी बदमाश सिराज घायल, तमंचा बरामद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/20183320/Meerut.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ. यूपी के मेरठ जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को धर दबोचा है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई. पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बदमाश पर 25 हजार का इनाम बदमाश की पहचान सिराज के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सिराज पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. सिराज और उसका गैंग लूट की वारदातों को अंजाम देता है.
लिसाड़ी थाना इलाके में हुई मुठभेड़ ये मुठभेड़ लिसाड़ी गेट थाना इलाके में हुई है. जानकारी के मुताबिक देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिराज की घेराबंदी कर ली. पुलिस से घिरता देख सिराज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में सिराज पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए. पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:
सुल्तानपुर: 8वीं पास 'डॉक्टर' ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज: योगी सरकार की चौथी सालगिरह पर हंगामा, अफसरों ने मंच से उतारा तो यूं नाराज हुए बीजेपी के नेता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)