मुजफ्फरनगर. यूपी पुलिस का बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी है. इसी अभियान के तहत यूपी पुलिस ने मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को अपने शिकंजे में लिया है. एनकाउंटर के दौरान दोनों ओर से गोलियां भी चली, जिसमें बदमाश घायल हो गया. साथ ही गोलीबारी में एक सिपाही पिंटू कुमार भी घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
इनामी बदमाश सुशील मूंछ का शार्प शूटर गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आया शख्स इनामी बदमाश सुशील मूंछ का शार्प शूटर बताया जा रहा है. मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस नगर कोतवाली क्षेत्र के बामनहेड़ी रोड पर चेकिंग कर रही ती. पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने लगे. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस की गोली बदमाश उत्तम उर्फ वासु के पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया.
हथियार बरामद
सहारनपुर निवासी उत्तम के पास से कई हथियार मिले हैं. पुलिस ने बाइक, तमंचा व पांच कारतूस बरामद किए हैं. वासु पर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व मेरठ में लूट, हत्या, डकैती व गैंगस्टर के 12 केस दर्ज हैं. पुलिस ने घायल सिपाई और बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है.
ये भी पढ़ें: