बागपत: जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर की धमकी से परेशान दलित परिवार, गांव से किया पलायन
बागपत में जेल बंद हिस्ट्रीशीटर की धमकी से परेशान दलित परिवार ने गांव से पलायन कर लिया है. दलित परिवार अब हरियाणा के पानीपत चला गया है.
![बागपत: जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर की धमकी से परेशान दलित परिवार, गांव से किया पलायन A dalit family migrated to haryana from baghpat gets threat from history sheeter ANN बागपत: जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर की धमकी से परेशान दलित परिवार, गांव से किया पलायन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/0888630435609823015ab4458c70c73c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Baghpat News: सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बावजूद बागपत जिले में कानून-व्यवस्था चुस्त नहीं दिख रही है. हाल ही में सीएम योगी ने बागपत का दौरा कर शातिर बदमाशों पर शिकंजा कसने की हिदायत दी थी, लेकिन एक सप्ताह बाद ही रमाला थाना क्षेत्र के जिवाना गांव के रणबीर हत्याकांड में जिला कारागार में बंद हिस्ट्रीशीटर ने एक परिवार को धमकी दी है. हिस्ट्रीशीटर की धमकी के बाद दलित परिवार ने गांव से पलायन कर लिया है. परिवार के सभी सदस्य अभ हरियाणा के पानीपत चले गए हैं. पीड़ित परिवार के सदस्यों का आरोप है कि सुरक्षा न मिलने और अपनी जान बचाने के लिए गांव छोड़ने का फैसला लिया है.
क्या है मामला?
मामला 10 जून का है जब जिवाना गांव में राजकुमार और उसके बेटे विशु ने गांव के ही हिस्ट्रीशीटर मयंक के साथ मिलकर दलित किसान राजकुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राजकुमार और रणबीर के बीच खेत में मेढ़ की खरपतवार को लेकर विवाद चल रहा था. रणबीर के भाई राहुल ने आरोपी राजकुमार, उसके बेटे विशु व हिस्ट्रीशीटर मयंक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने राजकुमार और बेटे विशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि हिस्ट्रीशीटर मयंक पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी जेल भेज दिया था.
मयंक ने दी परिवार दो धमकी
हिस्ट्रीशीटर मयंक ने रणबीर के परिवार के पास समझौता करने के लिए कई बदमाशों को भेजा. दलित परिवार को समझौता ना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. मयंक जेल के अंदर ही परिवार पर दबाव बना रहा था. इसकी शिकायत कई बार पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारी व थाना पुलिस को की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
एक पखवाड़ा पहले उनके घर के पास बदमाशों ने रात के समय फायरिंग कर दी थी, जिसके बाद वह दहशत में आ गए थे. डर के कारण उन्होंने गांव छोड़ने का निर्णय लिया. रणबीर की मां इलमो, भाई राहुल, अरूण, पुरषोत्तम, रणबीर की पत्नी कुंतलेश और उसके तीन छोटे बेटे घर का सामान टेंपो में भरकर पानीपत चले गए हैं. घर पर अब ताला लटका हुआ है.
ये भी पढ़ें:
Azam Khan News: जल्द टूटेगा आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी का गेट, चस्पा हुआ नोटिस
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर हुई महापंचायत, सरकार को दी चेतावनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)