शामली. यूपी के शामली जिले में दिव्यांग की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. मामूली कहासुनी के बाद कुछ दबंगों ने दिव्यांग पर थप्पड़ बरसा दिए. यही नहीं, दिव्यांग को लाठी-डंडों और बेल्ट से भी पीटा गया. दिव्यांग के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है.
आधा दर्जन दबंगों ने दिव्यांग को पीटा
दिव्यांग के साथ मारपीट की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बाजार की बताई जा रही है. वीडियो में आधा दर्जन दबंग एक दिव्यांग के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. दबंगों ने दिव्यांग युवक को डिवाइडर पर बिठाया हुआ है. दिव्यांग पर चारों तरफ से थप्पड़ और लात-घूंसे बरसाए जा रहे हैं. वहां खड़े लोग भी तमाशबीन बनकर ये सब देखते रहे. किसी ने भी दिव्यांग को बचाने की कोशिश नहीं की.
बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले दिव्यांग युवक की कुछ दबंगों के साथ कहासुनी हो गई थी. कहासुनाी के बाद दबंगों ने दिव्यांग को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें: