फिरोजाबाद: नगर मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने मारा RTO में छापा, हिरासत में 13 लोग
फिरोजाबाद में आरटीओ में छापेमारी हुई है. नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि आरटीओ कार्यालय में जो काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं उसका भी पैसा वसूला जा रहा है.
फिरोजाबाद. आरटीओ कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां नगर मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने छापा मार दिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में ले लिया. दरअसल, बीते कई दिनों से अधिकारियों को शिकायतें मिल रही थी कि आरटीओ में बाहरी लोगों का बोलबाला है. बाहरी लोग रुपये लेकर आरसी, लाइसेंस बनवा रहे थे.
नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि आरटीओ कार्यालय में जो काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं उसका भी पैसा वसूला जा रहा है. शासन की मंशा है कि किसी भी हाल में भ्रष्टाचार को नहीं होने देना है. इसी क्रम में ही आज छापे मारे गए हैं.
एक दर्जन लोग हिरासत में उन्होंने आगे कहा कि हमारी भ्रष्टाचार मुक्त शासन चलाने की मंशा है. आरटीओ विभाग से शिकायतें आ रही थी कि यहां पर बाहरी लोग हावी हैं. ऑनलाइन काम की भी भारी-भरकम राशि ली जाती है. जिला अधिकारी के आदेश के बाद यहां छापेमारी की गई. छापेमारी में करीब 1 दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें: