पीलीभीत: धान की खरीद ना होने से परेशान किसान ने की खुदकुशी की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान
पीलीभीत में नवीन मंडी में एक किसान ने खुदकुशी की कोशिश की. बताया जा रहा है कि किसान धान की खरीद ना होने से परेशान था.
Pilibhit Farmer News: पीलीभीत की पूरनपुर तहसील स्थित नवीन मंडी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक किसान ने खुदकुशी की कोशिश की. किसान की खुदकुशी की कोशिश की खबर के बाद हड़कंप मच गया. वहां मौजूद किसानों ने शख्स को फंदे से नीचे उतारा, वही, सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस फोर्स ने किसान को समझा-बुझा कर मामले को शांत करवाया.
बताया जा रहा है कि किसान नवीन मंडी के भीतर सरकारी क्रय केंद्र पर धान खरीद न होने से परेशान था. किसान का आरोप है कि लगातार बारिश के चलते उसका धान भीग कर खराब हो रहा है. उसने आरोप लगाया कि मंडी क्रय केंद्र प्रभारी बारदाना न होने सहित धान में नमी का बहानेबाजी कर धान तौल नही कर रहे थे जिसकी वजह से किसान ने यह कदम उठाया. किसान का नाम बलजिंदर सिंह बताया जा रहा है.
बलजिंदर ने बताया कि वह मंडी परिसर में पीसीएस के सेंटर पर अपना धान क्रय करने के लिए लाया था, लेकिन धान की डॉल ना होने पर उसे बारदाना का बहाना और नमी का बहाना करते हुए सेंटर इंचार्ज ने धान तोड़ने से मना कर दिया जिससे आहत होकर मैंने आत्महत्या करने का प्रयास किया.
सेंटर इंचार्ज महेश शर्मा ने बताया कि मंडी क्रय केंद्र पर बारदाना ना होने की वजह से बरसात के दौरान कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिसके लिए किसानों को रुकने के लिए कहा गया था, लेकिन किसान ने इसी बात से आहत होकर फांसी लगाने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: