बागपत. नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शनों का आज 38वां दिन है. यूपी गेट पर भी किसान मोर्चा संभाले हुए हैं. यूपी गेट पर जमे किसान भी इन कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. उधर, यूपी गेट पर धरने पर बैठे एक किसान की मौत हो गई. 51 वर्षीय गलतान सिंह बागपत के दोघट इलाके के मौजिजाबाद नांगल के रहने वाले थे. शुक्रवार दोपहर गलतान सिंह के सीने में दर्द शुरू हुआ जिसके बाद उनकी मौत हो गई.


गलतान की मौत की खबर के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गलतान की मौत के बाद धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि वो आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे, चाहे कितने भी किसान शहीद हो जाए. बता दें कि गलतान पहले दिन से ही धरने में शामिल थे. वो एक दिन के लिए ही घर आए थे.


बीजेपी के खिलाफ पार्टी छोड़ो अभियान की चेतावनी
उधर, किसानों ने बीजेपी के खिलाफ पार्टी छोड़ो अभियान चलाने की चेतावनी दी है. किसान संगठनों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो बीजेपी के खिलाफ पार्टी छोड़ो अभियान शुरू करेंगे. इसके अलावा किसानों की सात सदस्यीय कमेटी आज दिल्ली प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करेगी. किसानों ने कहा, अगली रणनीति का खुलासा किया जाएगा. पिछली बैठक में केंद्रीय मंत्रियों के साथ सेल्फी लेने वाले सिख नौजवान का विरोध हुआ. नेताओं ने कहा ऐसे लोग संघर्ष का हिस्सा नहीं. सरकार को एक किसान सेल्फी वाला नहीं मिलता. पिछली मीटिंग के दौरान एक ट्रांसपोर्ट भाई ने सेल्फी उतारी तो सरकार ने उसे ही वायरल कर दिया. यह हालत है सरकार की.


ये भी पढ़ें:



Farmer's Protest Live Updates: किसानों ने अपनाया कड़ा रुख, कहा- शर्तें नहीं मानी, तो बीजेपी के खिलाफ चलेगा पार्टी छोड़ो अभियान


देशभर में आज होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जानें कैसी हैं तैयारियां