मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के वृन्दावन शहर में गुरुवार सुबह कपड़े के एक तीन मंजिला शो रूम में अचानक आग लग गई. कपड़े के शो रूम लगी इस आग के कारण तकरीबन ढाई करोड़ रुपए कीमत का माल जल कर राख हो गया. वहीं आग की चपेट में आने से वहां खड़ीं दो बाइक भी पूरी तरह जल गईं.


मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि वृन्दावन के अनाज मण्डी स्थित कपड़े के तीन मंजिला शो रूम में आग लगने की सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गईं. भीषण आग पर काबू पाने में कई घंटे का समय लगा. अनुमान है कि करीब ढाई करोड़ रुपए कीमत का माल जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि ‘प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शो रूम के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट होना प्रतीत हो रहा है.’’


करोड़ों का माल जलकर खाक
बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण शो रूम का शटर जाम हो गया, जिसके कारण दमकलकर्मी समय रहते इमारत में प्रवेश नहीं कर पाए और आग ज्यादा बढ़ गई. वहीं शटर को हटाने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी. जब जेसीबी ने शो रूम का दरवाजा तोड़ दिया उसके बाद कहीं जाकर राहत और बचाव का काम शुरु हो पाया, लेकिन तब तक शो रूम में रखा करोड़ों का माल आग के हवाले हो चुका था.


इसे भी पढ़ेंः


जहां गलत हो रहा हो वहां बिल्कुल चुप मत रहिए..- महिलाओं को लेफ्टिनेंट जनरल Madhuri Kanitkar का संदेश


Bihar News: चोरी की मोबाइल के साथ पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई, पुलिस ने बचाई जान