ग्रेटर नोएडा के गोदाम में लगी भीषण आग, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग
ये गोदाम अरोमैटिव कंपनी का है जिसमें मेंथा ऑयल को स्टोरेज कर रखा गया था। आग से ऑयल के ड्रम में ब्लास्ट होने लगा और ड्रम आसमान मे उड़ने लगे।
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। रविवार देर रात कासना के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। ये आग मेंथा ऑयल के गोदाम में लगी थी। फैक्ट्री में काफी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था जिसके कारण देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल की 18 गाडियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग की भयावहता को देखते दमकल विभाग ने आस-पास के जिलो से दमकल की गाड़िया बुलाई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
बतादें कि ये गोदाम अरोमैटिव कंपनी का है जिसमें मेंथा ऑयल को स्टोरेज कर रखा गया था। आग से ऑयल के ड्रम में ब्लास्ट होने लगा और ड्रम आसमान मे उड़ने लगे। देर रात 12 बजे के करीब वेयर हाउस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि आग की सूचना मिलते ही दमकल की दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरु किया।
Greater Noida: A fire has broken out in a warehouse at Kasna. Around 18 fire tenders present at the spot. No injuries reported pic.twitter.com/U7CKUb8G5u
— ANI UP (@ANINewsUP) August 25, 2019
राहत की बात रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह और नुकसान का अनुमान अभी नहीं लग पाया। दमकल अधिकारियो के अनुसार आग लगने के कारणो का पता जांच के बाद ही चल पायेगा।