ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। रविवार देर रात कासना के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। ये आग मेंथा ऑयल के गोदाम में लगी थी। फैक्‍ट्री में काफी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था जिसके कारण देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल की 18 गाडियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग की भयावहता को देखते दमकल विभाग ने आस-पास के जिलो से दमकल की गाड़िया बुलाई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।


बतादें कि ये गोदाम अरोमैटिव कंपनी का है जिसमें मेंथा ऑयल को स्टोरेज कर रखा गया था। आग से ऑयल के ड्रम में ब्लास्ट होने लगा और ड्रम आसमान मे उड़ने लगे। देर रात 12 बजे के करीब वेयर हाउस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्‍ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि आग की सूचना मिलते ही दमकल की दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरु किया।





राहत की बात रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह और नुकसान का अनुमान अभी नहीं लग पाया। दमकल अधिकारियो के अनुसार आग लगने के कारणो का पता जांच के बाद ही चल पायेगा।