संभल. हयातनगर थाना इलाके की अस्थाई जेल में बंद एक गैंगस्टर ने टॉयलेट के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. गैंगस्टर की खुदकुशी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसपी और सीओ आनन-फानन में अस्थाई जेल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. कैदी की हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. कोरना संक्रमण के कारण अस्थाई जेल सारंगपुर गांव के इंटर कॉलेज में बनाई गई थी.
चार दिनों से जेल में बंद था गैंगस्टर
मृतक गैंगस्टर की पहचान सलेमपुर गांव निवासी जोगिंदर के रूप में हुई है. पुलिस ने तीन फरवरी को गैंगस्टर जोगिंदर को जेल भेज दिया था. बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे जोगिंदर ने अस्थाई जेल के शौचालय में जाकर गमछे से फांसी का फंदा बनाया और उस पर लटक कर अपनी जान दे दी.
कैदी की आत्महत्या के बाद कुछ ही देर में एएसपी आलोक कुमार जायसवाल और सीओ अरुण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. एएसपी और सीओ ने अस्थायी जेल पहुंचकर जेल पर तैनात पुलिसकर्मियों से कैदी की आत्महत्या करने की जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों ने अस्थाई जेल में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की, लेकिन आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है. एडीएम कमलेश अवस्थी ने कहा कि तीन फरवरी को रझेड़ा गांव निवासी गैंगस्टर के आरोपी जोगिंदर को जेल भेजा गया था. करीब 12 बजे अस्थाई जेल में शौचालय के भीतर गमछे से कैदी ने आत्महत्या कर ली है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें: