Religion conversion in Bareilly: बरेली जिले में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां बीए की एक छात्रा का जबरन धर्मांतरण करवा दिया गया. छात्रा 5 अगस्त से लापता है. पुलिस भी उसका पता नहीं लगा सकी है. छात्रा के परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि उन पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं. धर्म परिवर्तन नही करने पर गांव से पलायन करने की धमकी दी जा रही है.


परिजनों ने एसएसपी से इसकी शिकायत की है. परिजनों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोग उनकी बेटी का अपहरण कर ले गए थे. उनका कहना है कि पांच अगस्त को बेटी घर से बाहर कुछ सामान लेने के लिए निकली थी. तभी वहां कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. जिसके बाद एक रजिस्ट्री आई जिसमें बताया गया कि तुम्हारी लड़की का दरगाह आला हजरत पर धर्म परिवर्तन करवा दिया गया है. 


छात्रा के माता-पिता का ये भी आरोप है कि आरोपी युवक के मिलने वालों ने उन्हें धमकी दी है कि अब तुम लोग भी इस्लाम कबूल कर लो.


आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
वहीं, इस मामले में शाही थाने में धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि छात्रा की बरामदगी के लिए कई टीमें प्रयासरत है और जल्द ही छात्रा का पता लगा लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


यूपी के युवक ने हैक की चुनाव आयोग की वेबसाइट, बना दिए हजारों वोटर आईडी कार्ड, ऐसे हुआ खुलासा


Flood in UP: सीएम योगी ने किया गाजीपुर और बलिया का हवाई सर्वेक्षण, प्रभावित लोगों को बांटी राहत सामग्री