महाराजगंज: गन्ने के खेत में बुलाकर किशोरी के साथ गैंगरेप, विरोध करने पर हुई मारपीट, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
आरोप है कि यहां एक किशोरी के साथ कुछ युवकों ने गैंगरेप किया है. गैंगरेप का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई. जख्मी हालत में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महाराजगंज. उत्तर प्रदेश में रेप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. रविवार को प्रदेश में एक और रेप की घटना हुई है. ताजा मामला महाराजगंज जिले का है. आरोप है कि यहां एक किशोरी के साथ कुछ युवकों ने गैंगरेप किया है. गैंगरेप का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई. जख्मी हालत में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गैंगरेप की ये घटना कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव की है. आरोप है कि रविवार दोपहर किशोरी को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ गन्ने के खेत में ले गया. युवक से बातचीत के दौरान तीन और युवक वहां आ गए. आरोप है कि सभी युवकों ने किशोरी के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया. इतना ही नहीं, रेप का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई, जिससे किशोरी वहीं पर बेहोश हो गई. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं, होश आने पर पीड़िता अपने घर पहुंची और पिता को इसकी जानकारी दी.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार पीड़िता के पिता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. मुख्य आरोपी को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ये भी पढें: